बहुत बार हम सोचते तो हैं परन्तु उन विचारों को क्रियान्विन्त नहीं करते और नहीं कर पाते. बहुत सारी अडचने होती हैं या limitations होती हैं. अंत में मन मार कर रह जाते हैं.
तो क्या किया जाए. एक तरीका तो है कि मन की माने और वैसा ही करे परन्तु वास्तविकता यह करने नहीं देती.
हाँ कुछ छोटी-छोटी बातें है जो हम जरूर अमल में ला सकते हैं जैसे ब्लॉग पर लिखना.
तो हैं कुछ विचार जो आप औरों के साथ बाटना चाहते हैं. तो हम लिख भेजिये.
del.icio.us Tags: विचार
0 comments:
Post a Comment