जिंदगी एक कहानी है - यह तो हम सभी कहते हैं और जानते भी हैं।
तो क्या हम यह कहानी दूसरो को सुनाना भी हैं? हमेंसे कुछ कहेंगे नहीं और कुछ कहेंगे हाँ।
परन्तु अगर मैं पूछूं की क्या आप जाने-अनजाने में यह सब बताते नही रहते क्या, तो आप सब को हाँ कहना ही पड़ेगा।
हम सबके के दिमाग में भले ही हमारी पूरी जिंदगी की कहानी स्पष्ट ना हो परन्तु कुछ वाकये - वो छोटी छोटी बातें जरुर कहीं अटकी रहती हैं और हम बात निकलने पर वो वाकये कह डालते हैं।
इस कोने के जरिये हमारी कोशिश रहेगी की हम उन वाकयों को हमेशा के लिय दर्ज करलें।
हमारी आप से भी यही गुजारिश हैं की आइये और इस संग्रहण का ओर विस्तार करिए।
Saturday, August 2, 2008
"Life Tidbits" - जिंदगी के वो शानदार और ज्ञान भरे लम्हे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment